देश की आला खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख संजीव त्रिपाठी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक वह पिछले कई हफ्तों से बीजेपी आलाकमान के संपर्क में हैं. कुछ ही दिनों में उनके बारे में ऐलान कर दिया जाएगा. यह पहली बार होगा जब 1968 में बनी रॉ का पूर्व प्रमुख किसी राजनीतिक दल से जुड़ेगा.
इस बारे में जब संजीव त्रिपाठी से दरियाफ्त की गई, तो उनका जवाब था, हां, कुछ बातचीत चल रही है. मगर फिलहाल इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
यूपी कैडर के आईपीएस थे संजीव
संजीव त्रिपाठी 1972 बैच के आईपीएस थे. वह यूपी काडर से थे. कुछ समय बाद उन्हें रॉ काडर में शामिल कर लिया गया. वह इस एजेंसी के दिसंबर 2010 से दिसंबर 2012 तक प्रमुख रहे. संजीव के ससुर जीएस वाजपेयी भी 1989 से 1991 के बीच रॉ के प्रमुख रहे हैं. इससे पहले पूर्व गृह सचिव आरके सिंह और मुंबई के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
Source : Aaj Tak
हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
भारत -एक हिन्दू राष्ट्र
अंकिता सिंह
Web Title : Former raw chief sanjeev tripathi likely to join bjp
Keyword : Raw, Research & Analysis Wing, Sanjeev Tripathi, RK Singh , BJP
