इन पर है गर्वः पिता को हार्ट अटैक, हॉस्पिटल से तैयारी कर जज बनी
चंडीगढ़. प्रभा पराशर के लिए करियर की राह कभी आसान नहीं रही। अस्पताल में बैठकर पढ़ाई की और टयूशंस पढ़ाकर अपनी फीस भरी। आज उनकी यह मेहनत रंग लाई है, क्योंकि अब वह ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास के लिए चुनी गई हैं। पीसीएस ज्यूडिशियल ब्रांच एग्जामिनेशन का रिजल्ट मंगलवार रात को आया। इसमें प्रभा ने 9वां रैंक (लीनिअल डिसेंडेंट ऑफ एक्स-सर्विसमेन कैटेगरी) हासिल किया है।
प्रभा ने बताया- पिछले साल उनके पिता रघबर दास पराशर को हार्ट अटैक आया। करीब दो महीने तक वह अस्पताल में एडमिट रहे। मैं इकलौती औलाद होने के नाते अस्पताल में ही रही। वहीं अपनी किताबें ले आई थी। कई बार डॉक्टर्स ने कहा कि पिता के बचने की उम्मीद नहीं है। इससे मैं पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाती थी। फिर भी हिम्मत नहीं हारी और तैयारी करती रही। फिर पिता की हालत सुधरी और वह घर आ गए। घर की हालत की वजह से ट्यूशंस पढ़ाकर अपनी फीस व अन्य खर्च निकाला। दोस्तों के पास आईफोन और कार देखा मेरा भी मन होता था, पर अफोर्ड नहीं कर सकती थी। अब मैं अपने लिए आईफोन भी खरीदूंगी और कार भी।
उम्मीद छोड़ दी थी, तो मोटिवेट किया टीचर ने
खुड्डा लाहौरा की प्रभा ने कहा कि उसके पेरेंट्स 10वीं तक ही पढ़े हैं, लेकिन मेरी जिंदगी में बहुत आगे जाने की तमन्ना है। एलएलबी के बाद ही मैंने ज्युडिशियरी के एग्जाम की तैयारियां शुरू कर दी थीं। 2007 से तैयारी शुरू की, चार बार रिटन टेस्ट क्लीयर किया। लेकिन हर बार इंटरव्यू में रह जाती थी। मुझे लगता था कि मैं जज नहीं बन सकती। लेकिन फिर टीचर सचिन गोयल ने मुझे मोटिवेट किया और गाइडेंस दी।
॥अब स्टूडेंट्स का रुझान ज्युडिशियरी की तरफ ज्यादा है क्योंकि इसके पेपर अब हर साल हो रहे हैं। अब तो 12वीं के बाद ही स्टूडेंट लॉ में एडमिशन ले रहे हैं।
-सचिन गोयल, डायरेक्टर, कृष्णा स्टडी एकेडेमी, सेक्टर 24
॥इस एग्जाम में 4000 स्टूडेंट अपीयर हुए। इनमें फाइनल सेलेक्शन के बाद 71 चुने गए जो ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास बन गए।
-जगदीप सिंह, डायरेक्टर ,लॉ सिटी कोचिंग इंस्टीट्यूट सेक्टर 24
News Source : bhaskar.com
हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
भारत -एक हिन्दू राष्ट्र
अंकिता सिंह
Web Title : Prabha Parashar Passed First Class PCS Judicial Branch Examination
Keyword : Prabha parashar,PCS judicial branch,patrotic,hind,hindu,india,bharat, true hindu, hindutav,bharat, hindu rastra, secular,jayhind, Hindi samachar

Short URL: http://jayhind.co.in/?p=4714